जाने-माने वकील राम जेठमलानी वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर दीवानी और फौजदारी मानहानि के मुकदमे की पैरवी करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जेटली ने 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर करके खुद के लिए मुसीबत मोल ले ली है। वे हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं। उधर दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि डीडीसीए मामले में पूरी पार्टी अरुण जेटली के साथ खड़ी है।